गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- मोदीनगर। गोल्डी बराड़ के नाम से नगर पंचायत पतला अध्यक्ष के पति से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की पांच टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रंगदारी मांगने में जिन मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया गया, उनका वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) था। पुलिस ने आईपी एड्रेस को ट्रेस करने के लिए साइबर एक्सपर्ट का सहारा ले रही है। नगर पंचाायत पतला की अध्यक्ष रीता चौधरी के पति देवेंद्र चौधरी से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी न देने पर गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने पर जिन मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया गया है, वह विदेशी हैं। फोन करने वाले मोबाइल नं...