सहरसा, नवम्बर 26 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। बच्चों की उपस्थिति को लेकर उत्पन्न विवाद ने प्राथमिक विद्यालय मंगवना में बीते दिनों बड़ा रूप ले लिया था।विद्यालय के हेडमास्टर और सहायक शिक्षक के बीच हुई हाथापाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल में तालाबंदी कर दी, जिससे पठन - पाठन पूरी तरह ठप हो गया। दूसरे दिन मंगलवार को काशनगर थाना के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों को समझा - बुझाकर विद्यालय का ताला खुलवाया गया, जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई पुनः शुरू हो सकी। मालूम हो कि 21 नवंबर को पड़रिया पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मंगवना में हेडमास्टर मुकेश कुमार और सहायक शिक्षक श्रीकांत कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया, जो हाथापाई तक पहुच गया। इस घटना के बाद सहायक शिक्षक श्रीकांत कुमार ने काशनगर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि हेडमास्टर ...