चंदौली, नवम्बर 13 -- चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पति-पत्नी में लंबे समय से परिवारिक विवाद चल रहा था। जिसका माला थाने पर बुधवार को पहुंचने पर पुलिस ने पति-पत्नी को समझा बुझाकर एक साथ रहने पर राजी कर दिया। इसके बाद दंपत्ति साथ- साथ रहने पर सहमति जताये। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया काफी प्रयास और बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने अपनी पुरानी गलतियों को स्वीकार किया और आपसी सहमति से फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...