अमरोहा, नवम्बर 15 -- पेंटर के हत्यारोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। छह नवंबर को शव गांव के बाहरी तरफ खेत में पड़ा मिला था। मामले में पुलिस ने पेंटर के पिता की तहरीर पर चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अभी तक पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। थाना क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र जसवंत सिंह ई-रिक्शा चलाता था। उसके पिता दूध की फैक्ट्री में काम करते हैं। छह नवंबर को आकाश चौहड़पुर गांव के दोस्तों के साथ बाइक से तिगरी गंगा मेला गया था। दोपहर में पिता जसवंत ने उसे फोन कर खाना देने की बात कही, लेकिन आकाश ने मेले में होने की वजह से मना कर दिया था। शाम होते-होते आकाश का शव गांव के बाहर श्योराज सिंह के खेत में पड़ा मिला था। उसके चेहरे पर गहरी चोटें थीं और वह खून से लथपथ था...