कन्नौज, अगस्त 18 -- सौरिख, संवाददाता। कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा का कार सवार युवकों ने रास्ते में रोककर अपहरण कर लिया था। लोगों की सक्रियता के चलते छात्रा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर बंधकमुक्त करा लिया गया था। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लगभग 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हालांकि आरोपियों और घटना में प्रयुक्त की गई कार की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास में जुटी है। नगर की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा का 15 अगस्त को दोपहर बाद करीब 3 बजे कोचिंग जाते समय कार सवार युवकों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। छात्रा की चीखपुकार सुनकर बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर कार को घेर लिया था और छात्रा को बंधन मुक्त करा लिया था। इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने सरदापुर निवास...