मुरादाबाद, मई 28 -- यूपी में मुरादाबाद की मूंढापांडे पुलिस ने टांडा के जिस अंतर्राष्ट्रीय सोना तस्कर गैंग का खुलासा किया है उसका नेटवर्क टांडा और आसपास के क्षेत्र से लेकर दुबई तक फैला है। पुलिस गिरफ्त में आये चारों तस्कर मुत्तलिव, शाने आलम, अजरूद्दीन और जुल्फेकार रने ने गिरोह की काफी जानकारी दी थी। मंगलवार को जब पुलिस ने फाइनेंसर पूर्व पार्षद जाहिद मेंबर को गिरफ्तार किया तो और कई खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार आरोपी जाहिद मेंबर ने बताया कि प्रति 100 ग्राम सोना लाने पर उसे 30 हजार रुपये की बचत होती है। इसी तरह एक किलो सोना लाने पर 3 लाख रुपये बचते हैं। इसके अलावा तीन प्रतिशत जीएसटी के करीब 3 लाख और दस फीसदी सीमा शुल्क के 10 लाख रुपये भी बचते हैं। इस तरह एक करोड़ के सोना पर 16 लाख रुपये बच जाता है। चूंकि दुबई के सोने की शुद्धता काफी अच्छी होती...