पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। बारिश के बाद फिर से खाद के लिए आपाधापी है। तीन बोरी खाद पाने के लिए समितियों पर मारा- मारी कम नहीं हो पा रही है। शाम तक लोगों को खाद मिल पा रही है। वहीं मारपीट की भी संभावना रहती है। इसको लेकर अब पुलिस की ड्यूटी खाद वितरण के दौरान लगाई गई है। अब पुलिस की मौजूदगी में ही शाम तक खाद का वितरण कराया जा रहा है। बीते कई दिनों से खाद पाने के लिए समितियों पर लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। धक्का मुक्की के बीच लोगों को तीन बोरी खाद ही मिल पा रही है। खाद को लेकर मारपीट की भी स्थित सामने आ जाती है। इसको लेकर अब पुलिस की ड्यूटी खाद वितरण में लगाई है। पुलिस वहां मौजूद लोगों को लाइन में लगवाकर खाद का वितरण करा रही है। माधोटांडा समिति में सुबह ऐसा ही देखा गया। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि खाद को लेकर मारा मारी रहती है। इ...