हजारीबाग, मार्च 1 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना सलगा गांव के एक युवक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी में मामला दर्ज कराया है। मौत के बाद शनिवार को मृत युवक का सुपूर्द ए ख़ाक किया गया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, सदर इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह, पेलावल अंचल इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार सलगा गावं में शांति ब्यवस्था बनाने के लिए थाना क्षेत्र में डटे रहे। बताया जाता है कि शीला ओपी के बाजारटांड में शुक्रवार को विक्षिप्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना ...