देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में तस्करों को लेकर पुलिस अब और सख्त होती नजर आ रही है। जिले के विभिन्न चौराहों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं और कुछ जगहों पर कैमरे लगा भी दिए गए हैं। इन कैमरों का डिस्प्ले पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम में किया जाएगा। अब पुलिस लाइन से ही हर गतिविधि पर पुलिस की नजर होगी। कैमरों के बेहतर क्वालिटी के होने के चलते सबकुछ साफ-साफ नजर आएगा। जिले के रास्ते बिहार में शराब, पशु समेत अन्य सामनों की भी तस्करी होती है। इसको देखते हुए बहुत पहले सीसी कैमरे लगाए गए थे। कुछ कैमरे अब खराब हो चुके हैं। एक बार फिर एसपी संजीव सुमन ने जिले में बार्डर इलाके के थानों क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर सीसी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। इसके तहत जिले में कुल 25 स्थान चिन्हित किए गए ह...