अयोध्या, मार्च 18 -- अयोध्या, संवाददाता। पुलिस की नकली वर्दी पहनकर घूमने वाले को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक से पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट राकेश कुमार राय ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस की नकली वर्दी पहने बहरुपिया रोहित पाण्डेय निवासी ग्राम भारीडीहा बेनी थाना इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रेन मे वर्दी पहनकर घूमने से टीटीई टिकट नहीं मांगते है। वर्दी पहन कर रेलवे स्टेशन पर घूमने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...