दुमका, अगस्त 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा को श्रावणी मेला के दौरान देवघर से रामपुरहाट और तारापीठ मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों के मालिकों ने एक आवेदन दिया है। बस मालिकों का आरोप है कि जरमुंडी के रामानंद झा और उनके रिश्तेदार उनके बसों पर यात्रियों को चढ़ने से जबरन रोक रहे हैं। रामानंद झा और उनके रिश्तेदार बस मालिकों की बसों पर यात्रियों को चढ़ने से रोकते हैं। बस मालिकों के पास देवघर से रामपुरहाट और तारापीठ मार्ग के लिए कई परमिट हैं। बासुकीनाथ आगमन और प्रस्थान का समय-सारणी तकनीकी कारणों से अंकित नहीं किया गया है। कई न्यायिक निर्णयों में यह स्पष्ट किया गया है कि प्राधिकार परमिट यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किया जाता है। बस मालिकों ने उपायुक्त से अनुरोध किया है कि जिला परिवहन पदाधिकारी और जरमुंडी थाना की पुलिस की...