बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। बिनावर क्षेत्र के गांव समेर में सोमवार रात पुलिस की दबिश से घबराकर भागे शकिर (45) की मौत हो गई। मंगलवार सुबह खेत में शाकिर का शव मिला। परिवार के लोगों ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। बिनावर थाना क्षेत्र के सेमर मई गांव में सोमवार रात दो गाड़ियों से पुलिस दबिश देने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान गांव में अपने घर के बाहर सो रहे शाकिर अली (45 वर्ष) पुत्र मोहम्मद अली से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। घबराकर शाकिर ने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान शाकिर अली की मौत हो गई। शाकिर के भाई साबिर का कहना है कि पुलिस गांव में दूसरी जगह दबिश देने आई थी, लेकिन पुलिस ने उनके भाई को...