सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। इटवा पुलिस द्वारा आगामी त्योहार दीपावली, छठपूजा के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो जगहों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 23 गत्ता वजन में करीब 1200 किग्रा विस्फोटक बरामद किया गया। शनिवार को एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने सीओ सदर कार्यालय पर खुलासा करते हुए बताया कि इटवा पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के विभन्नि स्थानों पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों के घर से अवैध रूप से रखे गए पटाखा भंडारण को बरामद किया गया। बताया कि विस्फोटक का भंडारण आबादी में किया गया था इससे हादसा होने का खतरा था। उन्होंने बताया कि प्रभुदयाल उर्फ राजा जायसवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल निवासी अटलनगर थाना इटवा के घर से 11 गत्ता वजन कर...