बिजनौर, जुलाई 16 -- थाना मंडावर आये दिन वीडियो वायरल की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। थाना मंडावर क्षेत्र के एक गांव निवासी को पुलिस द्वारा निजी कार में मारपीट व गाली-गलौंच करने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जबकि हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव काजीवाला में पुलिस निजी कार से पहुंचकर गांव निवासी सन्नी को जबरन गाली-गलौंच व मारपीट कर कार में डाल रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता। सन्नी पर पुलिस अपराधी मामलों में वांछित बता रही हैं। थाना प्रभारी मंडावर राजकुमार सरोज ने बताया कि पुलिस सन्नी को पूछताछ के लिये लायी थी। आरोपी कई मामलों में वांछित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...