प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- अपराध और अपराधियों पर नजर रखने को पुलिस ने नगर के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया है। कैमरे के लिए धन स्वीकृत होने पर कैमरा लगवाने को मेन चौराहे पर पोल भी लगा दिया गया। रविवार तक कैमरा लग जाएगा। इस कैमरे की रेंज 200 मीटर दूर तक है। मेन चौराहे के चारों ओर की 200 मीटर परिधि की हर गतिविधि की जानकारी पुलिस को देगा। जिससे अपराध रोकने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। पुलिस प्रशासन ने जनपद के बड़ी नगर पंचायतों में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को भारी भरकम घूमने वाला सीसीटीवी लगवाने का निर्णय लिया। कैमरा खरीदने को धन भी स्वीकृत हो गया। जनपद में कुंडा नगर पंचायत, लालगंज नगर पंचायत और चिलबिला को इस कैमरे की सौगात मिली है। करीब ढाई लाख रुपये की लागत के इस कैमरा गतिविधियों पर नजर रखेगा। इस कैमरे को कंट...