चंदौली, जनवरी 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रही। बलुआ मौनी अमावस्या पर महिला श्रद्धालुओं के सहयोग के लिये सुबह से ही खड़े रहे। बुधवार को सुबह मुगलसराय कैलाशपुरी की महिला श्रद्धालु का आटो से उतरते समय मोबाइल और बैग गिर गया। सधन तिराहे पर तैनात दरोगा धर्मदेव सिंह और पैंथर पुलिस की मदद से मोबाइल और बैग को बरामद करते हुए श्रद्धालु को सौप दिया गया। कोतवाली पुलिस और टेम्पू चालक की निष्ठा का सराहना किया। मुगलसराय कैलाशपुरी निवासी सविता सिंह अपनी दो बेटियों के साथ मुगलसराय से बलुआ मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिये जा रही थी। सकलडीहा सधन तिराहे के समीप उनका मोबाइल और बैग गिर गया। चहनिया की ओर से सवारी टेम्पू चालक रंजय पांडेय तेनुवट निवासी ने मोबाइल उठा लिया...