प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। महाराष्ट्र के ठाणे से परिवार सहित प्रयागराज में आई दो वर्षीय मासूम बालिका बिछड़ गई। बालिका के पूरामुफ्ती इलाके में लावारिस हाल में भटकने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर पहले बालिका को संरक्षण में लिया। इसके बाद उसके परिजनों की तलाश में जुटी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके अलावा, ट्रिपलआईसी की मदद से बालिका के परिजनों की तलाश की। घंटों प्रयास के बाद इस्माइलपुर कोटवा ठाणे निवासी यशवंत सिंह और उनकी पत्नी पार्वती देवी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने संपर्क किया। बच्ची से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...