कन्नौज, दिसम्बर 26 -- कन्नौज,संवाददाता। डायल 112 पुलिस सेवा की तत्परता से एक यात्री को जेवरों से भरा बैग सुरक्षित वापस मिल गया। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रोडवेज बस में छूटा बैग पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर दूर जाकर बरामद किया। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पलटेपुरवा गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार शुक्रवार को छिबरामऊ से रोडवेज बस द्वारा गुरसहायगंज लौट रहे थे। उनके पास एक बैग था, जिसमें उनकी बेटी के कीमती जेवर रखे थे। गुरसहायगंज के आजाद नगर डिपो पर बस से उतरते समय वह अनजाने में बैग बस में ही भूल गए। कुछ देर बाद जब उन्हें बैग छूटने का एहसास हुआ तो उन्होंने बिना देर किए डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात सिपाही रोहित कुमार और गिरिजाशंकर ने तत्काल बाइक से बस का पीछा किया। पुलिस कर्मियों ने कन्नौज बस स्टैंड के पास बस को रुकवाक...