शामली, अगस्त 5 -- कांधला-कैराना मार्ग पर बीती रात एक तेज़ रफ्तार डायल 112 की सरकारी गाड़ी से एक निराश्रित गोवंश की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गोवंश(बछड़े) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस कर्मी बड़े हादसे का शिकार होते बाल बाल बचे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृत गोवंश को दफना दिया। रविवार की रात कांधला कैराना मार्ग सेंट द्रोण पब्लिक स्कूल के निकट ग्राउंड पब्लिक डायल 112 की पुलिस गाड़ी किसी इमरजेंसी कॉल पर तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी अचानक गोवंश सामने आ गया और टक्कर हो गई। गाड़ी की टक्कर से गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। गमीनत यह रही कि गाड़ी में सवार पुलिसकर्मी किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए। पुलिस ने रहागीरों की मदद से मृत गोवंश को दफना दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों और पशु प्रेमियों ने प्रशासन से मांग...