प्रमुख संवाददाता, जून 12 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार को कटरा प्रखंड के जजुआर पुलिस थाने की डायल 112 गाड़ी ने दो छात्राओं को रौंद दिया। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। एक छात्रा की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरी का इलाज मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जमकर बवाल किया। लोगों ने डायल 112 और सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस को बंधक बना लिया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मुजफ्फगपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर, एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर और थानेदार हेमंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। काफी मशक्कत के बाद घंटों बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि ज...