आगरा, फरवरी 16 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती उर्फ हरनाथपुर गांव में थाना पुलिस, एसओजी सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से पुलिस ने एक लाख दो हजार पांच सौ रुपये, दो ताश गड्डी, 13 मोबाइल फोन, एक स्कूटी, दो मोटर साइकिल बरामद की हैं। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सोरों क्षेत्र के नगला मोती उर्फ हरनाथपुर गांव में एक घर में जुआ होने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में सोरों कोतवाली पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने गांव में पहुंचकर जुए के अड्डे की घेराबंदी कर दी। पुलिस टीम को देख जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी जुआरियों को पकड़ लिया। कुल 19 जुआरी पुलिस गिरफ्त में आए हैं। पुलिस ने जुआरियों क...