संतकबीरनगर, जुलाई 16 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। बेलहर क्षेत्र के बेलवा सेंगर पेट्रोल पंप पर मंगलवार की शाम को सोने की चेन लूटने की सूचना पर पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच पड़ताल की तो लूट की सूचना झूठी निकली। बीयर मांगने को लेकर नशे में युवकों ने आपस में मारपीट की। पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। सूचनाकर्ता ने गलत सूचना देने की बात स्वीकार की और टूटे हाल में चेन उसी के पास मिली। सीओ सर्व दवन सिंह ने बताया कि बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र के हरैया के रहने वाले परमात्मा पुत्र बहरैची ने शाम पांच बजे के करीब डायल 112 नंबर पर सूचना दिया कि उसके साथी रवि प्रकाश मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा निवासी गौहनिया खेसरहा सिद्धार्थनगर की दो युवकों ने बेलवा सेंगर पेट्रेाल पंप पर सोने की चेन लूट लिया। सूचना मिलत...