बरेली, जून 10 -- मीरगंज। मंडनपुर के ग्रामीण ने गांव जाते समय बाइक सवार तीन युवकों द्वारा मारपीट कर सात हजार रुपए छीनने की सूचना पुलिस को दी। मंडनपुर के धीर सिंह ने सोमवार की शाम को पुलिस को तीन युवकों द्वारा रास्ते में रुपए छीनने का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि वह परिवार के मरीज को डिस्चार्ज कराने के बाद घर जा रहा था। एसओ ने पुलिस टीम मौके पर भेजा। पुलिस जांच में रुपए छीनने की पुष्टि नहीं हुई। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया ग्रामीण ने रुपए दोपहर 12.00 बजे रुपए छीनने का आरोप लगाया। लेकिन उसने पुलिस को शाम को सूचना दी। जिन लोगों से उसने रुपए उधार लाने की बात पुलिस को बताई। जांच में उन लोगों ने धीर सिंह को रूपए देने से साफ इंकार किया है। वह सोमवार को मरीज को डिस्चार्ज कराने की बात भी जांच में निराधार निकली। वह नशे का आदी है। रुपए व मोबाइल छीनन...