लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- संवाददाता क्षेत्र में गोमती तिराहे के पास किराना स्टोर के कर्मचारी ने एक लाख 58 हजार रुपए की लूट की सूचना देकर हड़कंप मचा दिया। पुलिस प्रशासन ने टीम गठित कर क्षेत्र में भेज कर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामला खुल गया। पता चला कि व्यापारी का पैसा हड़पने की नीयत से फर्जी लूट की घटना गढ़ दी। उसने अपने दोस्त को रकम दे दी थी और लूट का हल्ला मचा दिया। पुलिस ने दोस्त से लूट की रकम कब्जे में लेकर हिरासत में लिया है। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा के मोहल्ला बाजार गंज निवासी राकेश राठौर बड़े किराना व्यापारी हैं। गांव बगरेठी निवासी अमन कुमार व्यापारी का कर्मचारी था। हर शनिवार को छोटे दुकानदारों से सामान की वसूली करने अमीर नगर क्षेत्र में जाता था। आज भी उसी के तहत वसूली करने गया था, जहां से 1 लाख 58 हजार की रकम वसूल कर ...