बरेली, जून 10 -- मीरगंज, संवाददाता। ग्रामीण ने रास्ते में बाइक सवार युवकों पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाया। ग्रामीण ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में घटना की पुष्टि नहीं हुई। मंडनपुर गांव के धीर सिंह ने सोमवार शाम को गांव जाते समय रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों पर मारपीट कर 7 हजार रुपए एवं मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। ग्रामीण ने दिन में चिकित्सक की क्लीनिक से मरीज को डिस्चार्ज कराया। दोपहर में वह मीरगंज से अपने गांव जा रहा था। आरोप है कि रुपए छीनने वाले युवक बाइक से थे। शिकायत पर एसओ ने पुलिस टीम भेजी। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया पुलिस जांच में रुपए छीनने की पुष्टि नहीं हुई। ग्रामीण घटना दोपहर 12 बजे की बता रहा है। उसने शाम को पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...