गोपालगंज, नवम्बर 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के भठवां एनएच ओवरब्रिज पर रविवार को पुलिस जांच के डर से बाइक सवार तीन शराब तस्करों ने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। बताया जाता है कि तीनों युवक अपने शरीर पर सेलो टेप से शराब की बोतलें बांधकर यूपी से बिहार की ओर आ रहे थे। पुलिस टीम द्वारा जांच अभियान देख तीनों ने बाइक सड़क पर छोड़ दी और ओवरब्रिज से नीचे कूद गए। इस दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक मौके से फरार होने में सफल रहा। घायलों की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के हरपुर बाजार निवासी झंडू मियां और बेतिया निवासी असलम मियां के रूप में की गई है। दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घ...