कटिहार, सितम्बर 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटरिया गांव के समीप प्रिंस यादव के बासा पर छापेमारी कर 40 लीटर देसी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद 200 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी जब्त किया। हालांकि आरोपी पुलिस को देखते ही फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में दहशत फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...