अंबेडकर नगर, जुलाई 15 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के शहजादपुर-मालीपुर रोड स्थित सिझौली के पास सुल्तानपुर जिले की दोस्तपुर पुलिस टीम ने छापेमारी कर ब्रांडेड तंबाकू व गुटखे की बड़ी खेप बरामद की है। मौके से करीब 20 बोरी नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं। साथ ही नकली गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम ने मौके से धर्मेंद्र जायसवाल और मिथुन जायसवाल को गिरफ्तार किया है, जो इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। गुटखा ब्रांड बनारसी आशिक के मालिक कन्नौज निवासी पीयूष दुबे ने बताया कि उनकी असली यूनिट वाराणसी में है, जो कई जिलों में सप्लाई करती है। हाल में उन्हें खराब गुणवत्ता की शिकायत मिली थी। जांच में सामने आया कि सुल्तानपुर जनपद के दोस्तपुर क्षेत्र में उनके ब्रा...