खगडि़या, अप्रैल 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले की मोरकाही व गंगौर पुलिस ने चार अजामनतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि माड़र गांव के राजेन्द्र यादव के पुत्र योगेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं बलौर गांव के रहने वाले देवनारायण शर्मा के पुत्र अर्जुन शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि गंगौर पुलिस ने बड़ी कोठिया गांव से मानसिंह यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...