सासाराम, सितम्बर 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में मंगलवार रात जुआरियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की अचानक छापेमारी के बाद हुई भगदड़ में कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। वहीं तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ली। साथ ही पास के एक चबूतरे पर बैठे दिव्यांग को भी पुलिस उठाकर ले गई। घटना के बाद पकड़े गए लोगों के परिजन थाने पहुंचे, तब सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया। हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...