समस्तीपुर, अगस्त 31 -- उजियारपुर। अंगारघाट थाना की पुलिस ने शनिवार की शाम डढ़िया राजेश्वर चौक स्थित एक मिठाई दुकान में नाटकीय तरीके से छापेमारी किया। इस दौरान डढ़िया असाधर निवासी शराब माफिया संतोष राय को दबोच लिया। गांव के वार्ड 6 निवासी राम सकल राय का पुत्र संतोष राय पर अंगारघाट थाना, उजियारपुर थाना, मुसरीघरारी थाना के अलावा उत्पाद थाना समस्तीपुर में आधा दर्जन से अधिक शराब धंधा का केस इस पर दर्ज है। पुलिस सूत्र के अनुसार बर्ष 2018 से ही शराब का धंधा में यह बड़े पैमाना पर संलिप्त था। हालांकि इससे पहले भी 5 बार जेल जाकर बेल पर बाहर आते ही धंधा शुरू कर देता है। पुलिस के अनुसार इससे पहले अंगारघाट थाना क्षेत्र के बिरनामा चौर स्थित एक बंद ईटभट्टा के अहाते में शराब का डिलेवरी देने के दौरान एक हाइवा, एक कार व एक पीकअप संग 8 हजार लीटर से अधिक मात्रा...