अयोध्या, जुलाई 29 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के कुशवाहा मंदिर में महंती को लेकर चल रहा विवाद पुलिस की चौखट पर पहुंच गया है। अभी मंदिर में महंती समारोह का आयोजन हुआ था। प्रकरण में दो को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ मारपीट, बलवा और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में ऋणमोचनघाट के मुगलपुरा स्थित कुशवंशीय भक्त वत्सल्य भवन में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। जिसको लेकर सिविल अदालत में वाद भी हुआ है। पुलिस को दी गई शिकायत में खुद को मंदिर का महंत बताने वाले रामकृपाल दास चेला हरिदास का कहना है कि रविवार की शाम 4.15 बजे वह ट्रस्टियों के साथ बैठक कर रहे थे। आरोप है इसी दौरान सनत कुमार दास चेला कमलाकांत दास निवासी राधा बिहारी मंदिर,गोपाल दास उर्फ विजेता कुशवाहा चेला हरिदास कई लोगों के साथ मंदिर पहुंचे और ग...