हाथरस, अगस्त 19 -- सिकंदराराऊ। अवैध रूप से मीट बिकवाने की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी द्वारा एक युवक सहित दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी। कि अगर शासन की मंशा के विपरीत अवैध रूप से पशु काटकर मीट बेचा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोतवाली प्रभारी की सख्त चेतावनी के चलते मीट विक्रेताओं में भय व्याप्त है। जानकारी के अनुसार नगर में पुलिस की सख्ती के चलते अवैध रूप से मीट बिकने पर पाबंदी लगी हुई है। बताया जाता है कि एक युवक द्वारा कुछ दुकानदारों को संरक्षण देकर उनसे चोरी छुपे मीट बिकवाया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलते ही कोतवाली प्रभारी विजय सिंह की तेवर सख्त हो गए।और उन्होंने चेतावनी दी की अगर पुलिस की सख्ती के बाद भी अवैध रूप से मीट बेचते हुए पकड़े जाने पर दुकानदारों के साथ उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ...