मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पुलिस की लापरवाही से मीनापुर के धर्मपुर की बेकसूर महिला उर्मिला देवी को तीन साल तक जेल में बंद रहना पड़ा। उर्मिला को मीनापुर पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस की चूक को विशेष उत्पाद न्यायाधीश ने पकड और उर्मिला को जमानत दी है। कोर्ट ने निर्दोष की गिरफ्तारी पर चिंता भी जताई है। मीनापुर पुलिस ने 22 जुलाई 2022 को शराब के मामले में तत्कालीन थानेदार राजेश कुमार के बयान पर एक एफआईआर दर्ज की थी। जिस आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई थी उसमें आरोपित सुनीता देवी थी। लेकिन, जिस पुलिसकर्मी ने एफआईआर की बुक शीट भरी और कोर्ट को भेजा, उसमें सुनीता देवी के नाम की जगह उर्मिला देवी कर दिया। इतना ही नही, पति का नाम भी बदल दिया गया। सुनीता देवी के पति का नाम विद्यानंद राय था। वहीं उर्...