नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वसंतकुंज नॉर्थ इलाके में मंगलवार रात को पुलिस के चलते वाहन से दो आरोपी कूद गए। इस घटनाक्रम में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने कापसहेड़ा पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले की जांच एसडीएम से कराने के आदेश दिए हैं। डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कापसहेड़ा इलाके हेडकांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नीतेश बाइक से गश्त कर रहे थे। उन्होंने बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। डीसीपी ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान 28 वर्षीय विकास और 19 वर्षीय रवि साहनी के तौर पर हुई। तलाशी के दौरान विकास के पास से तमंचा ...