बक्सर, दिसम्बर 1 -- पेज तीन के लिए ----- बरूहा दरवाजे के बाहर खड़ी कार को लेकर भाग निकला था चोर दो थाना क्षेत्र में भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका चोर ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव से रविवार की शाम दरवाजे के बाहर खड़ी कार को लेकर भाग रहा एक चोर पुलिस की घेराबंदी देख नवानगर के पास बीच रास्ते में ही वाहन को छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर उसे लेकर भाग रहे चोर की तलाश शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरूहा गांव निवासी भोरिक यादव आर्मी में कार्य करते थे। वहीं से एक कार खरीद कर गांव पर लाकर रखे हुये थे। रविवार की शाम कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच एक अज्ञात चोर उनकी गाड़ी लेकर भाग निकला। जानकारी मिलते ही पीड़ित ने इसकी सूचना बगेन गोला पुलिस को दी...