समस्तीपुर, अगस्त 28 -- कल्याणपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर की गयी चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के सरमसतपुर निवासी श्रवण साह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके साथ एक मैजिक गाड़ी सहित एक साइकिल भी बरामद किया है। थाना की पुलिस ने बताया कि गोपालपुर, बासुदेवपुर एवं केशोपट्टी गांव में विगत दिन पूर्व हुई चोरी की घटना में गिरफ्तार बदमाश ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। वहीं पुलिस का बताना है कि उक्त बदमाश साइकिल से गांव में घुम घुम कर किराना दुकान को चिन्हित करता था और रात में चोरी की घटना को अंजाम देता था। साथ ही चोरी के सामान को मैजिक वाहन पर लोड करके ले जाता था। पुलिस को तकनीकी अनुसंधान के जरिए यह सफलता प्राप्त हुई है। अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया...