सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके में एक कांड के आरोपित और पुलिस की गोली लगने से घायल होने के बाद इलाजरत सुनील कुमार सिंह को अस्पताल से आज पुलिस जेल भेज सकती है। बताया जाता है कि बेहतर इलाज के लिए शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल में जांच के लिए इसे सोमवार को भेजा गया था। सुनील कुमार के पैर में गोली लगी है। गौरतलब है कि शहर के एमएम कॉलोनी (छाता) के रहने वाले असरफ मियां ने बीते 15 जून को सुनील कुमार सिंह के खिलाफ नगर थाने में अपनी हत्या की साजिश करने के मामले में एक आवेदन दिया था। बातचीत की रिकार्डिंग और रेकी सहित अन्य साक्ष्य मिलने और दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित ने पुलिस को कई अहम बात बतायी थी। इधर रविवार को ज...