शामली, सितम्बर 25 -- पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऊन रोड़ पर हुई मुठभेड़ में एक जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस की गोली से जिला बदर घायल हो गया जिसको उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंगलवार की देर रात झिंझाना पुलिस ऊन रोड़ स्थित टाइल फैक्टरी के निकट चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को ऊन की ओर से बाइक पर सवार तीन संदिग्ध आते दिखे, पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली से एक बाइक सवार घायल हो गया जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पूछत...