फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- कायमगंज, संवाददाता कुबेरपुर गांव के युवक को मादक पदार्थों के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने सोमवार रात घर में छापा मारकर निगरानी में लिया। पुलिस द्वारा बाइक से कोतवाली ले जाते समय रास्ते में डुंडीगढ़ी गांव के पास बाइक फिसलने से युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला और तालाब में कूद गया। पुलिस ने गोताखोरों और पंपिंग सेटों की मदद से तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। सोमवार रात करीब 11 बजे कस्बा चौकी पुलिस की टीम ने नगर से सटे कुबेरपुर गांव निवासी रिजवान के घर दबिश दी और उसे निगरानी में ले लिया। पुलिस का कहना है कि रिजवान मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त था और इसी मामले में उससे पूछताछ की जानी थी। पुलिस उसे बाइक पर बैठाकर कोतवाली ला रही थी, डुंडीगढ़ी गांव के पास बाइक फिसल गई। मौके का फायदा उ...