जहानाबाद, फरवरी 20 -- बीएमपी के तीन जवानों को अधिक चोट, सीएचसी में कराया गया भर्ती शराब कारोबारी का पीछा करने के क्रम में हुआ हादसा हुलासगंज, निज संवाददाता। पुलिस द्वारा शराब के कारोबारी की पीछा करने के क्रम में पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में गाड़ी पर बैठे बीएमपी के सात जवान घायल हो गए हैं। बताया गया कि यह संजोग ही था कि एक बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई। स्कॉर्पियो में सवार पुलिस कर्मियों ने बताया कि नहर में लुढ़कने के बाद भी वाहन नहीं पलटने से कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ। अन्यथा स्थिति गंभीर हो सकती थी। इस संबंध में बताया गया कि शराब कारोबारी काफी तेजी से अपने कार को भाग रहा था जिसका पीछा पुलिस वाहन द्वारा किया जा रहा था। लेकिन रुस्तमपुर गांव के पास सड़क किनारे बालू गिरा होने के कारण पुलिस वाहन बालू में जाते ही असंतुलित ह...