मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस की गाड़ी को घेरकर हंगामा करने के मामले में एक युवक को पकड़ा गया। उसे थाने पर लाकर पूछताछ की गई। बाद में उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात नगर थाने की टीम बनारस बैंक चौक के पास वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक हाई स्पीड बाइक सवार को पकड़ा गया। बाइक के कागजत की जब मांग की गई तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस की गाड़ी को घेर लिया गया। इस दौरान लोगों ने हंगामा भी किया। मामला को शांत कराने के लिए थाने से अन्य जवानों बुलाया। इस दौरान हंगामा करने वाले लोगों का पुलिस ने वीडियो बनाया। इसके आधार पर युवक को पकड़ा गया है। बाद में उसे पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...