मधवापुर, जुलाई 12 -- बिहार के मधुबनी में डायल 112 मधवापुर की गाड़ी की ठोकर से बाइक पर शराब की खेप लेकर भाग रहे दो धंधेबाजों की मौत पिरोखर पंचायत भवन के पास एनएच 527 सी पर हो गयी। एक की मौत मौके पर हुई जबकि, उसके दूसरे साथी की मौत इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। घटना के विरोध में भारी बवाल हुआ। धंधेबाजों के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा। मामले में त्वरित ऐक्शन लेते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने डायल 112 के पदाधिकारी चंद्रमोहन सिंह को सस्पेंड कर दिया। मामला शनिवार की सुबह करीब पांच बजे का है। मरने वालों में पहला रामप्रीत मुखिया का बेटा राजकिशोर मुखिया है। जबकि, दूसरा मृतक जीतन मुखिया का बेटा सचिन मुखिया है। दोनों के घर सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र स्थित सिंगियाही में...