गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाने के जादोपुर मोड़ के समीप एनएच 27 पर फ्लाईओवर के नीचे काले रंग की स्कॉर्पियो ने पुलिस की गाड़ी में ठोकर मारने के बाद गोलगप्पा दुकानदार समेत तीन लोगों को कुचल दिया था। इसका खुलासा सदर एसडीपीओ प्रांजल ने किया है। उन्होंने बताया कि ठोकर मारने के बाद स्कार्पियो सवार एक मैरेज हॉल के समीप गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। वाहन पर वहीं उस पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गाड़ी किसी रॉकी नामक शख्स की है। मामले में पुलिस ने 38 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि सरस्वती सिनेमा हॉल की ओर से स्कार्पियो तेज गति से आ रही थी,दूसरी ओर से पुलिस की गाड़ी जा रही थी। इस दौरान स्कार्पियो सवार ने पुलिस की गाड़ी मे...