निज संवाददाता, जून 30 -- बिहार पुलिस अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहती है। इस बार पुलिस की गाड़ी से लूट का एक आरोपी उस वक्त फरार हो गया जब गाड़ी में दो दोरागा और अन्य जवान बैठे हुए थे। मामला मोतिहारी का है। यहां हरसिद्धि पुलिस गाड़ी से पकड़ा गया नामजद अभियुक्त बीती रात फरार हो गया है। जिससे पुलिस टीम पर अंगुली उठ रही है। बताया जा रहा है कि जब नामजद अभियुक्त फरार हुआ उस दौरान गाड़ी पर हरसिद्धि थाना के दो-दो दारोगा सहित सशस्त्र बल के जवान थे। इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। बताया जाता है कि पानापुर तधवा टोला के चिकित्सक डॉ अजित कुमार सिंह के घर पर चढ़कर दिसंबर 2024 मे मारपीट कर जेवरात लूटी गई थी। उसी मामले के अभियुक्त को पकड़ने बीती रात हरसिद्धि पुलिस पानापुर ताधावा टोला पहुंची। जहां अभियुक्त रवि कुमार को पकड़ने के दौरान पुलिस बल...