गोरखपुर, सितम्बर 10 -- पिपराइच। जंगल क्षत्रधारी चौकी प्रभारी विनय कुमार सिंह की गाड़ी में मंगलवार की रात तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें सिपाही सूरज चौधरी बेहोश हो गए। किसी तरह से बाहर निकलकर चौकी प्रभारी ने सूरज को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी विनय ने बताया कि रात दो बजे वह अपनी कार से कांस्टेबल के साथ ड्यूटी पर जा रहे थे। मोगलपुर उर्फ महमूदाबाद के पास पहुंचे थे कि गलत दिशा से आ रही कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और नहर में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में सिपाही सूरज चौधरी बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती ...