गोपालगंज, नवम्बर 11 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जादोपुर मोड़ पर हुए सड़क हादसे के बाद भड़की हिंसा और पुलिस की बोलेरो गाड़ी में आग लगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के बाद अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं 38 नामजद और 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। नगर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि घटना में शामिल उपद्रवियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और स्थानीय स्रोतों के आधार पर की जा रही है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार की शाम एक स्कॉर्पियो की ठोकर से तीन लोग घायल हो गए थे। इसी घटना के बाद अफवाह फैल गई कि घायलों की मौत हो गई है। अफवाह के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस बल के खिलाफ नारेबाजी करते ...