मेरठ, सितम्बर 24 -- भले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जाति लिखे वाहनों पर शिकंजा कसने की आदेश जारी कर दिया हो, लेकिन इस नियम को तोड़ने वालों में पुलिस वाले सबसे आगे हैं। ज्यादातर पुलिस लिखे वाहनों पर जाती लिखकर नियमों के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मंगलवार को रोहटा क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी पर जाति लिखी थी, जिसका फोटो वायरल हो रहा है। कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने में आ गए हो तो फिर उन पर लगाम कैसे संभव और कौन लगाम लगाएगा। क्योंकि ज्यादातर पुलिस लिखे वाहनों पर भी जाती लिखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...