मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- गायघाट। एनएच 27 पर गायघाट थाना मोड़ के पास गुरुवार को पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल खजुरी निवासी अमीरी लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। हादसे में युवक का एक पैर टूट गया है। नीतीश ने बताया कि वह बाइक से लौट रहा था, तभी सामने से आ रही गायघाट थाने की गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। थानेदार सरुण कुमार मंडल ने बताया कि बाइक सवार की लापरवाही से दुर्घटना हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...