प्रयागराज, मई 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली थानाक्षेत्र के करेंहदा में बुधवार रात पुलिस की गाड़ी देखकर भागने के चक्कर में 25 वर्षीय विजय प्रकाश गौतम सड़क किनारे कुंए में गिर पड़ा। पुलिस ने कुंए में गिरे विजय को फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि पुलिस ने गश्त टीम को देख भागने के आरोप को निराधार बताया है। करेंहदा निवासी विजय प्रकाश गौतम की पत्नी पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी कोई संतान भी नहीं है। विजय प्रकाश बुधवार रात घर से करीब छह सौ मीटर दूर स्थित एक गुमटी के पास बैठा था। यहीं पर कुछ नशेड़ियों का भी जमावड़ा लगा था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस वाहन की लाइट देख वहां से लोग भागने लगे। इस दौरान भागते समय सड़क किनारे कुंए में विजय प्रकाश गिर गया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने तत्काल फायर...